Maharajganj

हाई टेंशन तार पर केबल फेंक नहर में नहाने का दुस्साहस कर रहे युवक की दर्दनाक मौत


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के कुइया कंचनपुर गांव में शनिवार को नहर में नहाते वक्त हुए हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।युवक नहर के उपर से गुज़रे 11 हजार वोल्ट के तार में केबल फंसा कर नहाने का दुस्साहस कर रहा था।कुछ ही देर में हाईटेंशन तार के सम्पर्क में केबिल पिघल गया और उसमें बिजली उतर गई जिसकी चपेट में आकर युवक बुरी तरह जल गया। अचानक हुई इस घटना को देख साथ गए बच्चे सहम गये और चीख पुकार करने लगे पर कोई उसे बचाने का साहस नहीं जुटा पाया।हादसे का शिकार हुए युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिन्दुरिया थाना एसओ कंचन राय ने बताया की सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के कुइया कंचनपुर गांव निवासी अतुल पुत्र शंभू प्रसाद उम्र 19 वर्ष नहर में नहाने गया था। हाई टेंशन तार के ऊपर से केबल फेक कर नहा रहा था। जिससे केबल रगड़ खा कर कट गया  और उसमें करंट उतरने से  युवक बुरी तरह झुलस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची